अज्ञात हमलावरों ने स्वास्थ्य कर्मी को बुरी तरह पीटा ?

अज्ञात हमलावरों ने स्वास्थ्य कर्मी को बुरी तरह पीटा –
गाजीपुर – सदर के अन्तर्गत नगवा चट्टी के आगे मेनरोड पर ही रामपुर जगन ग्रामसभा अन्तर्गत शक्ति ईट भट्ठा के बगल में सायं चार बजे ही अज्ञात दो हमलावरों ने राजकिशोर राम जो कि मनिहारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कनिष्क सहायक पद पर कार्यरत हैं | जिन्हें दो अज्ञात हमलावरों ने डंडे से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। बता दें कि राजकिशोर राम ड्यूटी से वापस अपने घर जमानिया जा रहे थे। जब यह वाक्या राहगीरों ने देखा तो बीज बचाव किये । तब तक हमलावर वहां से भाग निकले । अभी तक किसी हमलावर का कोई सुराग नहीं मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोगों ने पुलिस प्रशासन की 112 नंबर पर कॉल करके भी अवगत कराया |
लेकिन करीब घण्टे भर बाद तक कोई प्रशासन का व्यक्ति नहीं मौजूद पहुचा। पूछे जाने पर कनिष्ठ सहायक राजकिशोर राम ने बताया कि हमारा किसी से कोई विवाद नहीं था | अब हम भी नहीं समझ पा रहे हैं कि यह किस वजह से हमारे साथ मारपीट की गई। रास्ते से गुजर रहे , सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द कुमार यादव इसकी सूचना सी०एम०ओ० ऑफिस पर कार्यरत सहकर्मियों को दी | तथा इसकी सूचना मनिहारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी को दी गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने तुरंत घटना स्थल पर डाक्टरों की टीम को भेजने के लिये आश्वस्त किया।
रिपोर्टर संवाददाता –