अप्रैल से शुरू हो जाएगी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तथा पूर्वांचल से अपराधियों का होगा खात्मा – योगी आदित्यनाथ ( मुख्यमंत्री )

अप्रैल से शुरू हो जाएगी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे एवं पूर्वांचल से अपराधियों का खात्मा होगा – ( मुख्यमंत्री ) योगी आदित्यनाथ
गाजीपुर कासिमाबाद क्षेत्र के धरवारकला में आज दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने निर्धारित समय से 25 मिनट देर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निरीक्षण करने पहुंचे | प्राप्त सूचना के आधार पर सिक्सलेन निर्माण का कार्य निरीक्षण करते हुए , कार्यकारिणी सदस्यों को जल्द से जल्द निर्माण करने का अादेश दिया | तत्पश्चात यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कार्यकारिणी सदस्यों एवं जिला के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा किया | समीक्षा करने के कुछ समय बाद जनसंवाद स्थल पर पहुंचे | और कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को देखने के लिए आज मैं गाजीपुर में आया हूं , तथा इसकी काम तेजी से करा कर अप्रैल में सुचारू रूप से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को चालू कर देना है | ताकि इसके लोकार्पण करने उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आएंगे |
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के चालू होने से लोगों को उद्योग का बढ़ावा होगा एवं रोजगार मिलेगा | तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु पूर्वांचल के माफियाओं की तरफ इशारा करते हुए , कहा कि पूर्वांचल से अब इनका खात्मा हो गया है | गाजीपुर जिले के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा लगभग एक घंटे रहा गया | तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी कहे जाने वाले एम०एल०सी० विशाल सिंह “चंचल” की सराहना करते हुए , अपने साथ गाड़ी में लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया |
इस मौके पर बलिया के सांसद विरेंद्र सिंह “मस्त” , (विधायक) सुनीता सिंह , ( विधायक) संगीता बलवंत , (पूर्व विधायक पत्नी) अलका राय , (भाजपा जिलाध्यक्ष) भानु प्रताप सिंह , (अपर मुख्य सचिव गृह) अवनीश अवस्थी , (आई०जी०) विजय सिंह “मीणा” , (जिलाधिकारी) मंगला प्रसाद सिंह , (पुलिस कप्तान) डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह , कृष्ण बिहारी राय , योगेश सिंह , हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमित सिंह , कुवर रमेश सिंह “पप्पू” एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय जनता इत्यादि लोग मौजूद रहे |
रिपोटर संवाददाता –