अमर शहीद समाज सेवी संगठन द्वारा 23 मार्च को शहादत दिवस का आयोजन किया गया है ?

गाजीपुर जंगीपुर – अमर शहीद समाज सेवी संगठन के द्वारा 23 मार्च ( मंगलवार) को प्रायमरी पाठशाला जंगीपुर में शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव का शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि सभा एवं पुरस्कार वितरण समारोह को कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिल पाने के कारण स्थगित कर दिया गया है। इस संस्था के अध्यक्ष अवधेश गुप्ता जानकारी देते हुए , बयान जारी कर बताया कि 23 मार्च को शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम होगा | जिसमें एक समय में 25 लोग ही रहेंगे और प्रत्येक व्यक्ति के बीच की दूरी न्यूनतम एक मीटर होगी।
उन्होंने अपने सभी सदस्यों, कार्यकर्ताओं आमजनों को हिदायत देते हुए कहा है , कि बारी-बारी से माल्यार्पण करते हुए सभी लोग अपने-अपने घरों को चले जाएंगे | और इस कार्यक्रम स्थल पर किसी तरह की भीड़ नहीं लगाएंगे। इस कार्यक्रम स्थल बदलकर राम जानकी पोखरा स्थित मैरेजहाल में कर दिया गया है ! जहां शाम 5 बजे से 7 बजे तक नगरवासियों और संस्था के कर्मचारियों के द्वारा शहीदों को माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया जाएगा ! इस कार्यक्रम की जानकारी बृजेश वर्मा ने दिया |
रिपोर्टर संवाददाता –