अराजक तत्वों द्वारा संत रविदास की मूर्ति को तोड़ने के लिए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया

अराजक तत्वों द्वारा संत रविदास की मूर्ति को तोड़ने के लिये ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया |
गाजीपुर बिरनो थाना क्षेत्र के जरगो ग्राम सभा में अराजक तत्वों ने संत रविदास की मूर्ति को तोड़ दिया | प्राप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली की जरगो गांव में अंबेडकर पार्क की स्थित संत रविदास की प्रतिमा को रविवार की रात में अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया | इसकी जानकारी सुबह जब ग्रामीणों को हुई , तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया | इसकी सूचना पाकर बिरनो थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह को मिली तो आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर , ग्रामीणों को समझाया बुझाया तथा बातचीत करने के दौरान 24 घंटा के अंदर में नई प्रतिमा लगाने की बात कही | तब ग्रामीणों द्वारा गुस्सा शांत हुआ |
तथा इस मौके पर मौजूद ( छात्र नेता ) मुलायम सिंह यादव , रामाश्रय गुप्ता , राजेश यादव , प्रदीप , संतोष , अमर , राजू , आजाद खान , पप्पू राम , नंदलाल राम , चंद्रकेश कुमार , जवाहर राम , हरकेश कुमार , लव कुमार , प्रकाश इत्यादि लोग मौजूद रहे | जब इस प्रकरण पर जनबिंदु के संवादाता ने थानाध्यक्ष बिरनो कृष्ण कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि जरगो गांव निवासी मनीष कुमार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है | और इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है , जल्द से जल्द अराजक तत्वों को गिरफ्तार करने की भी बात कही |
रिपोर्टर संवाददाता –