आखिरकार मऊ पुलिस अधीक्षक से मिलने राजकुमार सिंह (जिलाध्यक्ष) क्यों पहुंचे ?

गाजीपुर / मऊ – आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह के नेतृत्व में मऊ जिले के संगठन के कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक मऊ से मिलकर चिरैयाकोट थाने के अंतर्गत ग्राम सभा भवानीपुर. एवं ग्राम सभा असलपुर में हुई , घटनाओं के बारे में अवगत कराया | तथा दोनों घटनाओं में किसी की गिरफ्तारी न होने पर कड़ा एतराज जताया | तथा भवानीपुर की हुई घटना की चर्चा करते हुए , उन्होंने दोनों अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने एवं गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए , जिला बदर की मांग की | तथा उन्होंने बताया कि इन दोनों के रहते हुए , पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराना असंभव है | और दोनों लोगों को जल्द से जल्द जिला बदर किया जाए | क्योंकि दोनों ही दोनों थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं | तथा जनपद के (नाईन डी) गन से संबंध है | और इससे पूर्व की दो हत्याओं में भी दोनों के दोनों नामजद अभियुक्त है | तथा पीड़ित राजेश सिंह को सुरक्षा मुहैया कराई जाए |
जिस पर पुलिस अधीक्षक मऊ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए , पीड़ित को एक गनर की व्यवस्था कराई | उसके उपरांत थाना प्रभारी चिरैयाकोट को तत्काल कार्रवाई करने की बात कही | और उन्होंने आस्वस्थ किया की बहुत ही जल्द इनको जिला बदर कर दिया जाएगा |जिलाधिकारी के माध्यम से बात कर उसके उपरांत ग्राम सभा असलपुर की घटना की चर्चा कर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही | तथा बहुत दिनों से थाने पर तैनात एस०आई० अवधेश यादव की भूमिका पर भी सवाल उठाया गया | तथा जल्द से जल्द उसको हटाने की भी मांग की गई | इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष ने बताया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राजेश सिंह जी ब्लॉक रानीपुर ग्राम सभा मिर्जापुर थाना चिरैयाकोट मऊ के निवासी हैं | ग्राम सभा के पूर्व प्रधान राकेश यादव और सुरेन्द्र यादव दो भाई हैं , जो ग्राम सभा में पिछले कुछ साल फर्जी तरह से काम कराते चले आ रहे हैं | इस प्रकरण में हम सब के पूर्व जिलाध्यक्ष जी से दोनो भाई मिलकर युवा टीम के अध्यक्ष से मारपीट कर दंगा का माहौल बनाकर पिस्तौल से गोली फायरिंग किये |
जिसमे युवा टीम के जिलाध्यक्ष जी बाल बाल बचे गये तथा ग्राम सभा असलपुर में पिछले दिनों एक हरिजन की हत्या के उपरांत पूरी की पूरी हरिजन बस्ती के लोग ठाकुरों की बस्ती में पहुंच कर तोड़फोड़ किया | तथा एक को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया | और 112 नंबर की दो गाड़ियों को जलाकर भी राख कर दिया | जिस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई | इसके उपरांत युवा जिलाध्यक्ष ग्राम सभा असलपुर पहुंचे , वहां पर पीड़ित व्यक्ति से मिले तथा उनका हालचाल लिया | उसके उपरांत थाना चिरैयाकोट पहुंचकर थाना प्रभारी से बात की तथा जल्द से जल्द कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही | और यह भी कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं सुनिश्चित की गई , तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा मऊ एवं आसपास के जिले के कार्यकर्ता थाना घेराव करने का कार्य करेंगे | जिसकी सारी की सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी |इस मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अभय प्रताप सिंह जी , राष्ट्रीय सचिव श्री अखण्ड प्रताप सिंह जी , जिला सरंक्षक श्री कमलेश सिंह काका जी , जिला संयोजक , श्री पंकज सिंह आज़ाद जी , नगर प्रभारी श्री पंकज सिंह जी , ब्लॉक अध्यक्ष मरदह श्री शेषनाथ सिंह जी , श्री अभिषेक सिंह जी , श्री रोशन सिंह जी , श्री विशाल सिंह जी, श्री अजीत सिंह जी , श्री अमित सिंह जी , इत्यादि क्षत्रिय भाई उपस्थित थे ।
रिपोर्टर संवाददाता –