उपखंड मरदह के 3 पावर स्टेशन के लोग जमा किए 34 लाख रु०

उपखंड मरदह के तीन पावर स्टेशन के लोग. जमा किए 34 लाख रुपये
मरदह गाजीपुर। बिजली विभाग के द्वारा उपखंड मरदह के तीन पावर स्टेशन के गांवो के लिए एकमुश्त समाधान योजना शिविर का आयोजन आज दिन शुक्रवार को किया गया | जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ताओं ने इस शिविर भाग लेकर योजना का लाभ लिया | जिस शिविर में 34 लाख रुपये जमा हुए , जिसमें मरदह, भोजापुर, पृथ्वीपुर सब स्टेशन के गाँव शामिल रहे। तीनों उपकेंद्रों को मिलाकर कुल 347 लोगो का ओटीएस के तहत पंजीकरण कराया गया | इस. कैम्प में अच्छी खासी भीड़ भी रही |
एवं उपभोक्ताओं का रुझान ओटीएस के तरफ अच्छा रहा। सरकार द्वारा एकमुश्त समाधान योजना को पूर्ण रूप से संचालित हो रहा हैं | जिसमे काफी भीड़ लग रही जो भी बकायेदार उपभोक्ता है | वे लोग तत्काल इस योजना का लाभ लेते हुये , अपने बकाया बिल को जमा कर दे | सरकार द्वारा 100% सरचार्ज माफी की योजना 15 मार्च तक है जो समय बहुत ही कम है। बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा मौका है |बकाया बिल जमा करने के लिए जिसमे जल्द से जल्द इस सुनहरे अवसर का लाभ लेते हुवे , सभी लोग अपना बकाया बिल जमा कर दे। मेगा कैम्प में मुख्य रूप से अवर अभियंता नीरज सोनी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : संवाददाता