औचक निरीक्षण करने , बिरनो थाने पहुंचे – विजय सिंह मीणा (आई०जी०)

बिरनो थाने की औचक निरीक्षण करने पहुंचे , वाराणसी आई०जी०
गाजीपुर बिरनो – थाना परिसर में आज दिन शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे , वाराणसी आई०जी० जोन विजय सिंह मिणा | प्राप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली कि गाजीपुर में बिरनो थाना परिसर की आज पुलिस महानिदेशक आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे जिससे की पुलिस मकहमें में हड़कंप मच गया | तथा आई०जी० ने अपने निरीक्षण के दौरान थाना परिसर के साफ सफाई , बैरक व पुरानी गाड़ियों की निरीक्षण कर , थाना परिसर में बने गोलंबर के बारे में जानकारी हासिल किया | तथा वही थाना परिसर में रख्खे गये , रजिस्टरो की रख रखाव पर असंतुष्ट दिखे | जिसके कारण निर्देश दिया कि रजिस्टरो की रख रखाव सही ढंग से किया जाना चाहिए |
तथा भोजनालय संबंधित व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया एवं बाहर बन रहे चार फ्लोर कांस्टेबल की बैरक एवं विवेचना कक्ष को निरीक्षण करने के दौरान जल्द से जल्द बनाने का निर्देश दिया | तथा बन रहे बैरक को देखने के बाद पुलिस कप्तान डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी को फटकार लगाते हुए , सही ढंग से बनाने का निर्देश दिया | और कहा कि जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी भवन बनाकर तैयार करें | तथा महिला हेल्पलाइन पर आई शिकायती पत्र को (आई० जी०) विजय सिंह मीणा ने अटेंडेंस फोन कर पूछा तो महिला ने संतुष्ट जनक जवाब देते हुए ,
कहा कि सर मैं पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट हूं | तथा आई०जी० ने थाना परिसर में चौकीदारों को बुलाकर थानाध्यक्ष का नाम सहित अपने बीट के सिपाहीयो का परिचय पूछा , तो चौकीदारों ने संतुष्ट जनक जवाब नहीं दे पाए | तथा कुछ देर बाद आई० जी० साहब ने कहा कि आप सब लोगों के क्षेत्र में अगर कोई घटना घटती है तो तुरंत इसकी सूचना थानाध्यक्ष बिरनो को दें | अगर किसी भी क्षेत्र में अराजक तत्व मिलते हैं तथा दारू पीकर झगड़ा प्रसाद करते हैं तो उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी |
कहा कि सर मैं पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट हूं | तथा आई०जी० ने थाना परिसर में चौकीदारों को बुलाकर थानाध्यक्ष का नाम सहित अपने बीट के सिपाहीयो का परिचय पूछा , तो चौकीदारों ने संतुष्ट जनक जवाब नहीं दे पाए | तथा कुछ देर बाद आई० जी० साहब ने कहा कि आप सब लोगों के क्षेत्र में अगर कोई घटना घटती है तो तुरंत इसकी सूचना थानाध्यक्ष बिरनो को दें | अगर किसी भी क्षेत्र में अराजक तत्व मिलते हैं तथा दारू पीकर झगड़ा प्रसाद करते हैं तो उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी |
रिपोर्टर संवाददाता –