कासीमाबाद द्विवार्षिक चुनाव में लेखपाल संघ अध्यक्ष पद पर निर्विरोध काबिज हुए – चित्तरंजन चौहान

कासिमाबाद द्विवार्षिक चुनाव में लेखपाल संघ अध्यक्ष के पद निर्विरोध आसीन हुए – चितरंजन चौहान
गाजीपुर कासिमाबाद तहसील के प्रांगण में आज दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के कासिमाबाद तहसील का चुनाव वीरेंद्र सिंह यादव. ( चुनाव अधिकारी ) के नेतृत्व में संपन्न कराया गया | तत्पश्चात कासिमाबाद तहसील में लेखपाल संघ अध्यक्ष चितरंजन चौहान को फिर से लेखपालों की मन्सा के अनुसार निर्विरोध अध्यक्ष पद पर आसीन किया गया | तथा निर्विरोध अध्यक्ष ने कहा कि मैं अपने संगठन की लड़ाई के लिए हमेशा सभी लेखपालों को सहयोग करने का काम करूंगा |और इनके प्रेम और प्यार को कभी नहीं भुला पाऊंगा |
जिसके कारण फिर इसी कड़ी में ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष ) पद पर जितेंद्र कुमार यादव , ( कनिष्ठ उपाध्यक्ष ) मुकेश कुमार , संजय कुमार पांडे ( मंत्री ) , अजीत सिंह कुशवाह ( उप मंत्री ) सुरेश यादव , ( कोषाध्यक्ष ) तथा महेश चंद्र कनौजिया ( एडिटर ) के रूप में इन सब लोगों को निर्विरोध चुना गया | लेखपाल संघ के चुनाव में सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया तथा निर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी लेखपालों को बधाई भी दिया |
रिपोर्टर संवाददाता –