किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान मेला गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का कार्यक्रम हुआ संपन्न

किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान मेला गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का कार्यक्रम हुआ संपन्न ?
गाजीपुर मरदह ब्लाक परिसर में किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का कार्यक्रम संपन्न कराया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेंद्र नाथ पांडे ( वरिष्ठ भाजपा नेता ). जी रहे | इस किसान गोष्ठी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि इस सरकार में किसानों की योजनाओं को लाभ देने के लिए जिले के प्रत्येक ब्लाक स्तर पर प्रदर्शनी का कार्यक्रम करा कर सीधे किसानों को लाभ दिए जाने का कार्यक्रम किया जा रहा है | जो प्रत्येक गरीब किसान को लाभ मिल सके |
तथा इस किसान मेले में कृषि यंत्र सहित , खेती में प्रयोग करने वाले बीज , स्वास्थ्य विभाग , बाल पुष्टाहार विभाग , खाद एवं रसद विभाग , प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह , इत्यादि इस किसान मेले में स्टाल लगाया गया था | इस कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा किया गया था |
इस कार्यक्रम में मौजूद राजेश चौहान , तथा कृषि वैज्ञानिक डॉ धर्मेंद्र जी , एवं अन्य साथी गण शिरीष वर्मा (खंड विकास अधिकारी) , ए०डि०यो० नवनीत तिवारी , बी०टी०यम० में प्रदीप सिंह , ए०टी०एम० श्री शशि तिवारी , टी०ए०सी० शशिकांत बर्मा , और कमलेश वर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे | तथा इस कृषि विभाग मेले की कार्यक्रम में खंड विकास कार्यालय मरदह में सभी कर्मचारियों एवं सचिवों इत्यादि लोग मौजूद रहे |
रिपोर्टर संवाददाता –