अंतरराष्ट्रीय समाचार
किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी प्राप्त करें ?

किसान सम्मान निधि योजना
गाजीपुर – कासिमाबाद क्षेत्र के सुसुन्डी गाव के उन सभी किसानों को सुचित किया जाता है कि अगर जिन किसानो का किसान सम्मान निधि कुछ किस्त आकर रुक गया है और अब 6 किस्त प्राप्त नहीं हुआ है तो वे किसान NPCI का फ़ार्म भरकर अपने बैन्क शाखा मे तत्काल जमा करे.. यह फ़ार्म सुसुन्डी गाव के समाज सेवी और भावी ग्राम प्रधान प्रत्याशी संजय राजभर के कार्यलय पर उपलब्ध है.. यह सुचना सुसुन्डी खबर ग्रुप और संजय AND टीम के सोसल मिडिया प्रभारी श्री बच्चु भार्द्वाज ने दी है |
रिपोर्टर संवाददाता –