क्विंटन हेल्थ एक्सेस इनीशिएटिव के सदस्यों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह का निरीक्षण किया

गाजीपुर – मरदह। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरदह. पर क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनीशिएटिव के तीन सदस्य मोहम्मद आजम सिद्दीकी, मणिशंकर शुक्ला और डा.गिरिजा द्वारा गाजीपुर में चयनित 6 ब्लाकों में मरदह ब्लॉक का निरीक्षण किया गया, टीम द्वारा सबसे पहले प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० सरफराज आलम से टीकाकरण के बारे में विस्तार से चर्चा की गई | उसके बाद वैक्सीन के रखरखाव के लिए कोल्ड चैन हैंडलर लल्लन राम से बातचीत कर वैक्सीन के रख रखाव की पूरी जानकारी ली गई, यह टीम समुदाय स्तर पर टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए मरदह ब्लॉक को पूर्णता सहयोग करने के लिए आई हुई है |
,विभिन्न क्षेत्रों में यह ए.एन.एम.आंगनबाड़ी आशा और सुपरवाइजर से बातचीत कर पूरे ब्लॉक का निरीक्षण किया | तथा गांव स्तर पर कल उप केंद्र हैदरगंज के गांव में जाकर वहां के लाभार्थियों का घर-घर जाकर टीकाकरण कार्ड का सत्यापन करते हुए , आंकड़ा इकट्ठा करेंगे जिन आंकड़ों के माध्यम से यह टीम टीकाकरण में पूरा सहयोग करेगी, | ब्लॉक पर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर प्रेमप्रकाश राय के द्वारा एचएम आईएस डाटा फीडिंग बीसीपीएम रिया सुल्तान द्वारा आशा के भुगतान का कार्य के बारे में तथा ए.आर.ओ.राधेश्याम गोप द्वारा टीकाकरण के बारे में पूर्ण जानकारी टीम को दी गई।
रिपोर्टर संवाददाता –