गुरुजी ताला बंद कर रोज रहते गायब , बच्चों ने किया शिकायत

बच्चों की भविष्य सुधारने वाले अध्यापक खुद सुधरने का नाम नहीं ले रहे है ?
गाजीपुर – सरकार के लाख प्रयास करने के बावजूद भी शिक्षा विभाग में बदलाव नहीं आ रहा है | तथा गाजीपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी के अथक प्रयास के बाद भी प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक अपने करतूतों से बाज नहीं आ रहे है | पिछले 2 दिन पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर का विद्यालय आकस्मिक बंद था | जो यहां की प्रधानाध्यापिका एवं अध्यापक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए | तत्पश्चात प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया एवं प्राथमिक विद्यालय देऊपुर के विद्यालय में भी बेसिक शिक्षा अधिकारी के पहुंचने के बाद ताला बंद मिला |
जिसके कारण प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया था | उचित कार्रवाई करने के बाद भी मरदह ब्लॉक के शिक्षा विभाग में दहशत तो बना , लेकिन अपने काले करतूत करने से बदलाव नहीं ला पा रहे अध्यापक | जो आज. इसी क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय चौराबोझ में आज दिन शुक्रवार को प्रधानाध्यापक आकाश जी की अनुपस्थिति एक उदाहरण है तथा प्राप्त सूचना के आधार पर जानकारी हुआ कि सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार जी ऑनलाइन छुट्टी पर हैं | यह करतूत इन लोगों का आए दिन लगातार देखने को मिलता है |
जो की इसकी शिकायत इसी विद्यालय के बच्चों द्वारा बताई गई | इसकी जानकारी जब मरदह ब्लाक के एस०डी०आई० महोदय को दिया गया तो उन्होंने कहा कि अभी मैं पता करके बता रहा हूं | तथा समाचार लिखे जाने तक संतुष्ट जवाब कुछ नहीं मिल पाया है | इससे स्पष्ट होता है कि शिक्षा विभाग में लापरवाही होने के कारण अकसर अधिकारियों की मिलीभगत द्वारा ऐसे कारनामा होते रहते हैं | जो विद्यालय में विद्यार्थियों की कमजोरी को दर्शाता है |
रिपोर्टर संवाददाता –