ग्रोअप सलूशन कंप्यूटर सेंटर पर एक दिवसीय कंप्यूटर नेसेसिटी आफ दी डे सेमिनार का आयोजन किया गया

गाजीपुर – कासिमाबाद विकास खंड क्षेत्र के सलामतपुर चट्टी पर कंप्यूटर की बढ़ती आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए , रविवार के दिन मऊ रोड स्थित सलामतपुर चट्टी पर ग्रोअप सलूशन कंप्यूटर सेंटर पर एक दिवसीय कंप्यूटर नेसेसिटीआफ दी डे सेमिनार का आयोजन हुआ | इस सेमिनार में ग्रामीण क्षेत्र के निजी स्कूलों के बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा दी गई | इस सेमिनार की शुरुआत ग्रो अप कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर अच्छेलाल मौर्य. ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर किया | इस सेमिनार में क्षेत्र के कई गांव के निजी स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया | तथा
सेमिनार में हार्डवेयर की भी प्राथमिक जानकारी बच्चों को उपलब्ध कराए गए |इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रतिनिधि अजय राय व जितेंद्र वर्मा (दैनिक जागरण तहसील संवाददाता) एवं विनय ठाकुर (राष्ट्रीय सहारा तहसील संवाददाता) के द्वारा बच्चों को मास्क व डायरी के साथ पुरस्कृत किया गया | वही सेंटर के सी०ओ० सुधीर मिश्रा ने बताया की यह युग कंप्यूटर युग है | इस कम्प्यूटर युग में सभी बच्चे कम्प्यूटर शिक्षा से वंचित न हो । इस अवसर पर डायरेक्टर विजय बहादुर सिंह , अवधेश चौहान , अखंड सिंंह व सभी वच्चे मौजूद रहे |
रिपोर्टर संवाददाता –