घूसखोर लेखपाल ने कबूला जुर्म ! बना चर्चा का विषय ?

गाजीपुर कासिमाबाद – समाधान दिवस के मौके पर मरदह थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव से आई हुई , महिला सरिता यादव ने अपने क्षेत्र के लेखपाल लालजी राम के ऊपर आरोप लगाते हुए , कहा कि लेखपाल गाटा संख्या 934 पैयमाईस के लिए अपने खाते में 15000 रुपया लिया | और 3000 रुपए कैस ( नगद ) लिया । जब इस संदर्भ में उनसे बात करने पर कहते है कि ओ हरिजन ने बनाया है | उससे डर के रहो नहीं तो एस्टी एक्ट लगा देगे | इसके लिए मेरा पूरा परिवार काफी परिसान है |
इनके वजह से मेरा जमीन लूटी जा रही है | हमारा पैसा भी वापस नहीं कर रहे हैं | जब इस संदर्भ में उनसे बात किया , तो लेखपाल लालजी राम ने बताया कि मै पैसा लिया हूं | कल मैं वापस कर. दूंगा। समाधान दिवस के मौके पर परिसर में सैकड़ों लोगों के बीच लेखपाल लाल जी राम महिला के आरोप से सन्न रह गया | और पैसा लेना स्वीकार भी किया | और इसकी चर्चा चारो तरफ खूब हो रही है | इस संदर्भ में एस०डी०एम० भारत भार्गव ने बताया की तहसील दिवस में यह प्रकरण पड़ा है | लेकिन 15000 रुपए का मामला संज्ञान में नहीं है | यदि इसकी कम्पलेन की जाती है , तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी |
रिपोर्टर संवाददाता –