अंतरराष्ट्रीय समाचार
चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव के अवसर पर लेखपालों ने शहीद कमलेश सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण किया

चोैरी-चोैरा शताब्दी महोत्सव के अवसर पर लेखपालों ने शहीद कमलेश सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण किया ?
गाजीपुर बिरनो थाना क्षेत्र के भैरोपुर निवासी अमर शहीद कमलेश सिंह की मूर्ति बिरनो थाना के सामने स्थापित है | जो आज दिन गुरुवार को गाजीपुर सदर के उपजिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह एवं सदर तहसीलदार मुकेश सिंह के आदेशानुसार दिनेश सिंह यादव (लेखपाल) एवं विजय बहादुर (लेखपाल) के द्वारा अमर शहीद कमलेश सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया | और बताया कि हम सबलोग शहीद के चरणों में नमन करते हुए , कोट कोट प्रणाम करता हूं | इस मौके पर उपस्थित सफाईकर्मी रामध्यान राम , लालमनि सिंह यादव , लोरिक राम , दूधनाथ एवं ( ग्राम प्रधान ) रामानंद यादव भी मौजूद रहे |
रिपोर्टर संवाददाता –