अंतरराष्ट्रीय समाचार
चौरी चोरा शताब्दी महोत्सव के अवसर पर यू०पी०एस० बिरनो ने प्रभात फेरी निकाली

गाजीपुर बिरनो – चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अवसर पर यू०पी०एस० बिरनो एवं राजकीय हाई स्कूल बिरनो के संयुक्त तत्वावधान में प्रातः 9:00 बजे प्रभात फेरी निकाली गई | एवं ठीक 10:00 बजे सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत “वंदेमातरम” को गाया गया । इस अवसर पर राजकीय हाई स्कूल के अध्यापक श्री अनिल सिंह द्वारा चौरी चौरा कांड पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। छात्रों द्वारा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर जयप्रकाश गुप्ता ( प्रधानाध्यापक ) , श्री सनातन गहलोत, सुशील मौर्य, पुष्पा ठाकुर, सुषमा यादव, विद्या कुशवाहा, मीरा यादव, सरिता, सुनीता यादव सहित अनेक अभिभावक उपस्थिति रहे। इस कार्यक्रम का संचालन रामजी विश्वकर्मा ( प्रधानाध्यापक ) उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरनो ने किया।
रिपोर्टर संवाददाता –