छात्र नेता रचित गुप्ता के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा स्थित एस०डी०एम० कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा

गाजीपुर – वाराणसी अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा कराए जा रहे हैं |ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में छात्रों की मुहिम जारी है | वह तरह तरह से अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं | इसी कड़ी में छात्रों के समूह ने छात्र नेता रचित गुप्ता के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा स्थित एस०डी०एम० कार्यालय पहुंच कर एस०डी०एम० साहब को ज्ञापन सौंपा और ऑफलाइन परीक्षा ना कराने के मुद्दे से उन्हें अवगत कराया। ज्ञापन सौंपने के बाद छात्र नेता रचित गुप्ता ने बताया की एस० डी०एम० साहब से मुलाकात बेहद ही सकारात्मक रही |
उन्होंने छात्रों के पूरे मुद्दे को बेहद गंभीरता पूर्वक सुना और संतोषजनक कार्यवाही का भरोसा भी दिया। इस मुद्दे पर श्री रचित जी ने यह भी कहा कि अगर छात्रों की मांगे यहां से नहीं मानी जाती हैं , तो वह और उच्च अधिकारियों से संपर्क करें गए और अपने मुद्दे को उठाएंगे ताकि छात्रों को अपना अधिकार और पूरा न्याय मिल सके। इस मौक़े पर रचित जी के साथ जयसूर्या जयसवाल , अभिनव पटेल , प्रभात यादव , अंकित सिंह , मनीष ओझा , ऐश्वर्य शर्मा , दीपक मौर्या , दिवाकर राय आदि छात्र मौजूद रहें।
रिपोर्टर संवाददाता –