जंगीपुर के सपा कार्यालय पर नगर कमेटी एवं अल्पसंख्यक समाज के लोगों का गठन किया गया – डॉ० वीरेंद्र यादव (विधायक)

गाजीपुर जंगीपुर – आज दिन शुक्रवार को समाजवादी पार्टी जंगीपुर कि मासिक बैठक विधानसभा अध्यक्ष श्री राजेंद्र यादव जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में नगर कमेटी जंगीपुर एवं नगर कमेटी अल्पसंख्यक समाज का गठन किया गया | तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा पदाधिकारियों को माननीय विधायक जी द्वारा मनोनयन पत्र दिया गया। इस बैठक को संबोधित करते हुए , विधानसभा अध्यक्ष श्री राजेंद्र यादव जी ने कहा की नवनियुक्त कमेटी आने वाले 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी |
यह मैं आशा और विश्वास करता हूं । और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के आवाहन पर 13 तारीख को महिला घेरा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारी महिलाओं के साथ जिला मुख्यालय पर पहुंचने का काम करें ।और पूर्व पंचायती राज्य मंत्री स्वर्गीय बाबू कैलाश यादव जी की पुण्यतिथि दिनांक 09/02 /2021 को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओं का आवाहन किया गया । तथा बैठक को संबोधित करते हुए जंगीपुर के लोकप्रिय विधायक डॉ० वीरेंद्र यादव जी ने कहा कि भाजपा सरकार आंदोलनरत किसानों के साथ तानाशाही रवैया अपनाई हुई है |
लेकिन समाजवादी पार्टी आंदोलनरत किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है | किसानों के मान , सम्मान और स्वाभिमान के लिए समाजवादी पार्टी हमेशा लड़ती रहेगी । तथा माननीय विधायक जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल जाति धर्म के नाम पर एक दूसरे से लड़ाने का काम कर रही है | और हिंदू मुस्लिम में नफरत फैलाने का कार्य कर रही है |माननीय विधायक जी ने कहा कि किसान आंदोलन में 170 से अधिक किसान शहीद हुए , उनके परिजनों से कोई केंद्रीय मंत्री ने संपर्क नही किया |और कुछ पुलिसवालों के घायल हो जाने पर गृह मंत्री हॉस्पिटल जाकर उनका हालचाल जाना , आज सरकार किसानों को अपमानीत करने पर तुली हुई है | किसानों को सरकार द्वारा अपमानित कार्य किया जा रहा है |किसान का धान उचित मूल्य पर नही खरीदा जा रहा है | उनका धान बिचौलियों के द्वारा खरीदा जा रहा है | तथा इसमें भी किसानों का शोषण करने पर सरकार लगी हुई हैं |
अब हमारी पार्टी और हम किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं | माननीय विधायक जी ने कहा कि अन्य जाति धर्म के लोग हमसे जुड़ने के लिए तैयार है | और हमें अपने संगठन को मजबूत करना है। इस
बैठक में मुख्य रूप से अतीक अहमद राईनी ( जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक समाज) बाढू कुशवाहा जी , यशवंत कुशवाहा जी , खेदाणू कुशवाहा जी , श्याम नारायण बिंद जी , त्रिवेणी खरवार जी , पूर्व ADO जिउत चौहान जी , गिरीश गोड जी , जिला पंचायत सदस्य सुभाष यादव गुड्डू जी , रामाशीष बिंद जी , दारा यादव जी , राजेंद्र यादव जी , चंद्रबली यादव जी , प्रभुनाथ पासी जी , राजीव केसरी जी , मोहम्मद इस्माइल राईनी , मेवा यादव , सिपाही जी , सुनील यादव ( सेक्टर प्रभारी) एवं समस्त सेक्टर प्रभारी व नेता नेतागण उपस्थित रहे | इस बैठक का संचालन महासचिव जितेन्द्र चौहान ने किया।
रिपोर्टर संवाददाता –