जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश उपसचिव का क्षेत्र में हुआ जोरदार स्वागत

सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर मरदह। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी नवनिर्वाचित प्रदेश उपसचिव राजेश सिहं “पप्पू”. के प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया। राजेश सिंह के जनसत्ता दल लोक तांत्रिक पार्टी में शामिल होते और इतने बड़े पद से नवाजे जाने के बाद यह तय हो गया है , कि राजा भैया की एंट्री अब प्रदेश के और भी विधानसभा में होने जा रही है | राजेश सिंह के पिता जयप्रकाश सिंह लंबे समय तक कासिमाबाद की राजनीति के मुख्य सूत्रधार रहे, वो कासिमाबाद के कई बार ब्लॉक प्रमुख रहे, उनके अस्वस्थ होने के बाद राजेश सिंह ने अपने पिता की राजनीतिक विरासत संभाली, अब उनके जनसत्ता में शामिल होने के बाद संगठन को और धार देने की जिम्मेदारी होगी, जनसत्ता का अगले विधानसभा चुनाव में किसी ना किसी दल से गठबंधन होना तय है | और इस परिप्रेक्ष्य में राजेश सिंह की निगाहें जहूराबाद विधानसभा पर टिकी होगी , तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
आज दिन बुधवार को मरदह बस स्टैंड पर प्रथम आगमन पर सबसे पहले डांं० भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर प्रदेश उप सचिव ने माल्यार्पण किया | तत्पश्चात पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने हिन्दू युवा वाहिनी भारत के प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश सिंह के नेतृत्व में माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। अपने स्वागत से अभिभूत राजेश सिहं पप्पू ने कहाँ कि आने वाले आगामी समय में पूरी पार्टी दमदारी के साथ राजनीति में अपना योगदान दिखाएगी, किसी भी पार्टी के विकास के लिए कार्यकर्ता ही उसके रीढ़ की हड्डी होते हमेशा इनके मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा के लिए मैं तत्पर रहूंगा। इस मौके पर लालजी सिंह, आकाश सिंह, रितेश सिंह, आयुष्मान सिंह, शशांक सिंह, मोनू यादव, अजीत चौधरी, अखिलेश यादव, मिथिलेश यादव, अमित राव, हिमांशु सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर संवाददाता –