जिलाधिकारी ने बिरनो में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना स्थल का औचक निरीक्षण किया |

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना स्थल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी
गाजीपुर बिरनो – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के तत्पश्चात प्रशासनिक अधिकारियों को सकुशल चुनाव संपन्न कराने की कवायद तेज कर दी गई है | जिसकी जायजा लेने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज दिन मंगलवार को बिरनो ब्लॉक परिसर में स्ट्रांग रूम , मतगणना स्थल का औचक निरीक्षण किया | और निरीक्षण के दौरान कहा कि जिन अधिकारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है , उसे सही तरीके से निभाने का कार्य करें | चुनाव में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई , तो अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी | तथा नामांकन पत्र की बिक्री के संबंध में जब पूछा गया तो ब्लॉक. के कर्मचारियों ने बताने में असमर्थता जाहिर करते हुए , जवाब नहीं दे सके |
एवं ब्लॉक परिसर में साफ सफाई नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए , ए०डी०ओ० पंचायत नरेश्वर तिवारी को फटकार भी लगाई | तथा होने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य , ग्राम प्रधान एवं जिला पंचायत के चुनाव को संपन्न कराने के लिए ( बूथ स्थल ) रामाधार इंटर कॉलेज सरदरपुर (क्यामपुर) में बने स्ट्रांग रूम , मतगणना स्थल का निरीक्षण कर चुनाव के बाद में मतपेटीका जमा करने व मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया | इस अवसर पर ( सदर उपजिलाधिकारी ) अनिरुद्र प्रताप सिंह , ( तहसीलदार सदर ) मुकेश सिंह , ( खंड विकास अधिकारी ) प्रीति सिंह , ( बिरनो थानाध्यक्ष ) कृष्ण कुमार सिंह एवं समस्त ब्लाक. के कर्मचारी मौजूद रहे |
रिपोर्टर संवाददाता –