जिला पंचायत अध्यक्ष को चुनौती देते नजर आ रहे – हरिप्रकाश पांडेय

जिला पंचायत अध्यक्ष को चुनौती देते नजर आ. रहे – हरिप्रसाद पांडे
गाजीपुर – पंचायत चुनाव के तारीखों का बिगुल बजने में अभी चार पांच माह शेष है | लेकिन भावी उम्मीदवारों की भाग दौड़ ने यह जता दिया है , कि क्षेत्र में अब रहने मे ही मजबूर होना पड़ेगा | इसी क्रम में भाजपा नेता हरीप्रसाद पाण्डेय निवासी बेलसडी ने अपने क्षेत्र के एक एक गांव में दौरा करके और उम्मीदवारों को सोचने पर मजबूर कर दिया है | 2015 के चुनाव में इस सीट पर वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव ने जीत दर्ज की थी |और वर्तमान समय में वो इस क्षेत्र में कम ही सक्रिय दिखाई देती है | लेकिन अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय सिंह यादव ने अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गावों में विकास को प्राथमिकता दी है |
तथा क्षेत्रों में भ्रमण सील करते रहते हैं यही नहीं यह अपने क्षेत्र मरदह में गाजीपुर एवं मऊ जिले से भी ज्यादा सुविधाजनक हॉस्पिटल खोलकर क्षेत्र क्षेत्र के लोगों को सुविधा देने का काम किया है | लेकिन क्षेत्र में लगातार बने रहने के कारण भाजपा नेता हरिप्रसाद पांडेय लोगो की जुबान पर दस्तक देते नजर आ रहे है | हरी प्रसाद पांडेय सुबह की दिनचर्या के बाद लगातार देर रात तक अपने क्षेत्र में लोगो के सुख दुख में ही शामिल रहते है ,इंतजार. है तो केवल सीट को सामान्य होने में , जिसके बाद यह पता चल सकेगा कि आशा यादव इसी चुनावी क्षेत्र से किस्मत आजमाती है या फिर कोई और, जहां तक हरिप्रसाद पांडेय का सवाल है
तो उनकी इस लोकप्रियता से प्रतिद्वंदी परेशान है | और उनको तरह तरह से परेशान करने का कुचक्र रच रहे है, इस सम्बन्ध में जब हरी प्रसाद पाण्डेय से वार्ता की गई , तो उन्होंने कहा कि मै आज 10 सालो से लगातार जनता के बीच बना हुआ हूं,, मेरे खिलाफ साज़िश रचने वालों को जनता जवाब देगी जिस जनता को मै अपना मालिक मानता हूं,उसी जनता के दरबार में मैं अपने लिए भी मौका मांगूंगा और अगर जनता ने मौका दिया तो क्षेत्र की जनता के लिए वो ऐतिहासिक मौका होगा, | धन्य वाद
रिपोर्टर संवाददाता –