ट्रक मिस्त्री के बकाया पैसा मांगने ट्रक मालिक ने मिस्त्री पर हमला करवाया

गाजीपुर मरदह। ट्रक मिस्त्री के बकाया पैसा मांगने पर मारपीट कर लहूलुहान किया | प्राप्त जानकारी के अनुसार मालूम हो कि आनंद यादव ( 25 वर्ष ) पुुुत्र गिरीश यादव, निवासी – पलीगढ़, थाना सराय लखंसी जनपद मऊ के मटेहूँ चट्टी पर ट्रक गैरेज की दुकान खोला है, जिसके यहां पिछले दिनों गुड्डू यादव निवासी नसरतपुर थाना बिरनो ने ट्रक बनवाया था, और बीस हज़ार रुपया पैसा बाकी लगा दिया था, कई दिनों से आनंद यादव पैसा तकादा कर रहा , तो आज जब गुड्डू यादव का ट्रक उसके दुकान के सामने से गुजर रहा था तो उसने ट्रक रोकवा कर पैसा मांगा | जिसके बाद चार हजार रूपया उसको मिला और बाद में देने को कहाँ,
फिर कुछ देर बाद आधा दर्जन की संख्या में तीन बाइक से सवार लोग दुकान पर पहुँचें और आनंद यादव पर लाठी डण्डे व नुकिले हथियार से टूट पड़े , जिससे वह गंभीर रूप घायल हो कर जमीन पर. गिर पड़ा , लोग अभी कुछ समझ पाते हमलावर फरार हो गए। इस मामले में आनंद यादव ने दो नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर थाने में दी। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चालक विशाल गोड़ निवासी बहादुरपुर थान मधुबन मऊ, व ट्रक मालिक गुड्डू यादव व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ।
रिपोर्टर संवाददाता –