डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम आदिलाबाद में आयोजित हुआ , भारतीय डाक में अकाउंट ओपेन करने का कैंप |

गाजीपुर – मोहम्मदाबाद क्षेत्र में डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन और नोकिआ के सौजन्य से आज दिन बुधवार को स्मार्टपुर सेंटर आदिलाबाद में फाइनेंस प्रोग्राम के तहत इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के अकाउंट ओपनिंग एवं जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया था | जिसमें कई विद्यार्थी और अन्य लोगों का अकाउंट ओपन किया गया | साथ ही साथ उनका कार्ड भी जारी किया गया । इस कार्यक्रम में इंडियन पोस्ट के कर्मचारियों द्वारा लोगों को इंडियन पोस्ट में चलने वाली तमाम सारी योजनाएं , जैसे सुकन्या समृद्धि , राष्ट्रीय बचत पत्र इन सभी के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई |
इस कैंप में भारतीय डाक , मोहम्दाबाद के डाक सर्वेक्षक मोहम्मद सज्जाद , बीपीएम अंजनी कुमार , BTM अजय कुमार श्रीवास्तव, BTM विनोद कुमार यादव, सहायक विमलेश प्रजापति, ये सभी स्टाप गण लोग मौजूद थे । साथ ही 35 से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए । इन सभी कर्मचारियों ने सेंटर की तारीफ करते हुए , कहा कि सेंटर पर चलने वाली गतिविधियां काफी अच्छी है | उन्होंने सेंटर कोऑर्डिनेटर को धन्यवाद दिया | जिसके कारण पोस्ट ऑफिस की योजनाएं भी अब ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रही हैं | यह कार्यक्रम सेंटर कोऑर्डिनेटर प्रमोद वर्मा , सबीना जी , मंतशा जी , निशांत जी इन सभी के सहयोग से संपन्न हुआ ।
रिपोर्टर संवाददाता –