तीन दिवसीय समाधान दिवस पर कृषि विभाग द्वारा कोबिन 19 के तहत उड़ाई गई धज्जियां

बिरनो गाजीपुर। पीएम किसान सम्मान निधि समाधान दिवस कैम्प के तहत किसानों की तकनीकी समस्यायों का हुआ निदान, लेकिन कोविड 19 के अनुपालन में सामाजिक दूरी की खुलेआम थाने के सामने ही सरे बाजार उड़ी धज्जियां। मालूम हो कि केंद्र सरकार की किसानों के हित व कृषि से जुड़ी महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का तीन दिवसीय समाधान दिवस कैम्प कृषि विभाग उ.प्र.द्वारा थाने के ठीक सामने गाजीपुर – आजमगढ़ मार्ग पर सड़क किनारे स्थित बिरनो उप कृषि विभाग केंद्र पर आयोजित किया गया। कैम्प के प्रथम दिन ग्रामीण क्षेत्रों से आए पात्र किसानों का रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही नाम, बैंक खाता, आधार कार्ड आदि से जुड़ी खामियों को दुरूस्त करने के लिए जरूरी संशोधन सुधार किया गया।
ताकि किसान खेती-बाड़ी करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि प्राप्त कर लाभान्वित हो सकें।संवाददाता से बातचीत में सम्बन्धित अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दिन किसानों की समस्यायों का समाधान आनलाईन किया गया। इस अवसर पर सभी कर्मचारी संबंधित कृषि कर्मचारी उपस्थित रहें।लेकिन यह सब वाकया कैमरे में भी कैद हो जिसमें यह देखा गया कि जनपद का स्वास्थ्य महकमा कोविड 19 को लेकर काफी चिंतित होते हुए लोगों को जागरूक करने का अपील आग्रह निर्देश दे रहा है वहीं दूसरी ओर सरकार के मुलाजिम इस पर पानी फेरते नजर आ रहें। आज दिन सोमवार को दो स्टाल केन्द्र पर लगाएं गए थे , परन्तु कर्मचारियों सहित किसी के भी चेहरे पर मास्क दिखाई नहीं दिया | साथ ही साथ सामाजिक दूरी की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई, एक के उपर एक चढ़े हुए लोग नजर आएं।
रिपोर्टर संवाददाता –