अंतरराष्ट्रीय समाचार
दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट किया तथा उसकी मडई को आग के हवाले किया ?

गाजीपुर करिमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बद्धूपुर ग्राम सभा में मंगलवार को देर रात में गांव के दबंग कृष्ण अर्जुन उर्फ टेंपो कन्नौजिया ने अपने साथी अजय , मुन्ना , सुरेंद्र , सच्चन , शिवदरस , डिप्टी इत्यादि लोगों के साथ मिलकर विपिन राजभर के घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता कर मारपीट किया | तथा इनकी मडई को आग लगाकर जला दिया | और मौके से फरार हो गया | तत्पश्चात कुछ देर बाद ग्रामवासियों के आने तक मडई में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया | पीड़िता ने कृष्ण अर्जुन उर्फ टेंपो कनौजिया के खिलाफ करिमुद्दीनपुर थाने में दबंगई कर मारपीट करने और मडई जलाने का आरोप लगाते हुए , प्रार्थना पत्र दिया |
रिपोर्टर संवाददाता –