दबंगों ने घर में घुसकर पड़ोसियों को लाठी डंडे से पीटा |

गाजीपुर मरदह। थाना क्षेत्र के ढ़ोढ़ावीर गांव में पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर दंबगों ने घर में घुसकर पड़ोसियों को लाठी डण्डे से पीटा। मालूम हो कि गांव के दो पक्षों में वर्षो से चुनावी रंजिश चल रही थी | जिसको देखते हुए , वर्तमान ग्राम प्रधान के परिवारजन ने अपने पट्टीदारों को दर्जनों कि संख्या में लाठी डण्डे से लैश होकर घर में घुसकर मारा पीटा गया। सूचना के आधार पर मालूम हो कि वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि प्रभाकर चौहान व रामनवल चौहान के बीच वर्षो से चुनावी रंजिश को लेकर अदावत चल रही है। रामनवल चौहान अपने पट्टीदार के खेमे से बाहर दूसरे खेमे चले गए। जिससे प्रधान पक्ष पहले से ही खुन्नस में रहता था। इस समय गांव में चुनावी माहौल फिर गर्म है , हर जगह चुनाव की चर्चा जोर शोर से चल रही है |
इसी बीच प्रधान पक्ष के लोगों ने गोलबंदी करके अपने पड़ोसी के घर पर चढ़ कर टूट पड़े। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए , घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर कराया गया , गंभीर रूप से एक पक्ष के रामनवल चौहान. (65 वर्ष) , सुधीर चौहान (32 वर्ष), पुनित चौहान (22 वर्ष) को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया | मामूली रूप से घायल दूसरे पक्ष के तीन. लोगों को इलाज के बाद घर भेजा गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के तहरीर पर एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में नया मोड़ लेते हुए , गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई हैं | चुनावी सरगर्मी और बढ़ती नजर आ रही।
रिपोर्टर संवाददाता –