दलित बस्ती में श्रमदान करके , ग्रामीणों ने विभाग को आईना दिखाने का काम किया

गाजीपुर – मरदह। स्थानीय दलित बस्ती में श्रमदान करके नाली का साफ – सफाई ग्रामीणों ने किया । प्राप्त सूचना के आधार पर मालूम हो कि बाजार के संत रविदास मंदिर के सामने से गांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित नाली वर्षो से ओभरफ्लू होकर सड़क पर गंदा पानी बह रहा था, जिसके विषैले दुर्गंध से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था। कई बार ग्रामीणों ने ब्लाक मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत तक शिकायत किया | परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। जब ग्रामीणों को संक्रामक रोग फैलने की आशंका सताने लगी , तो स्वयं ही स्वच्छता अभियान चलाकर 200 सौ मीटर नाली की सफाई करते हुए , उसमें नयी पुलिया डालकर आवागमन सुचारु किया।
गांव के प्रेमकुमार राम ने बताया कि इसकी शिकायत संबंधित विभाग से कई बार की गई | परन्तु किसी ने ध्यान नहीं दिया , इस मार्ग से प्रतिदिन दिन सैकड़ों छात्र छात्राओं के साथ लोगों का आवागमन होता था | और प्रतिदिन लोग गिरकर चोटिल होते थे, कीचड़ युक्त मार्ग होने की वजह से पैदल गुजरना भी दुश्वार था, इसलिए संबंधित विभाग व जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाने का काम. किया गया। इस मौके पर साहिल, गोबिन्द, संतोष बागी, रोशन कुमार, विशाल कुमार, गौतम कुमार, आलोक कुमार, मन्नू ,गुडडू, अजय कुमार रॉकी, डब्लू पटवा, डब्लू राम, कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर संवाददाता –