धर्मदेई किशोर महाविद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट गाइड का कार्यक्रम हुआ संपन्न ?

सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर बिरनो – विषम परिस्थितियों में जीवन. जीने की कला एवं आत्म निर्भरता अचूक हथियार साबित हो सकती है | उक्त बातें विकास खंड क्षेत्र के भैरोपुर धर्मदेई किशोर महाविद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए , मुख्य अतिथि ( पूर्व राज्यमंत्री ) डॉ० रमाशंकर राजभर ने कही | और आशा व्यक्त किया कि 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे छात्र-छात्राओं के जीवन में एक नई दिशा देने में बेहतर साबित होगा | सभी स्काउट गाइड टीम द्वारा दस टेंट बनाया गया , वहीं रस्सी डंडों के सहारे बनी पुलिया पर चढ़कर बच्चों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी ,
तथा छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए टेंट को गहनता से निरीक्षण किया | स्काउट द्वारा 51 प्रकार के पकवान के बनाए , लजीज पकवानों के अतिथियों ने स्वाद लिया | इस मौके पर मुख्य रुप से जिला प्रशिक्षण आयुक्त अखिलेश यादव , कुमारी ममता , बृजेश , मनोज , सुरेश , शैलेंद्र , चंद्रभान , सुनील , आर० के० सर , आनंद , बृजेश , सुनील राजभर , आदि लोग उपस्थित रहे | इस कार्यक्रम का संचालन जनसंदेश टाइम्स के स्थानीय संवाददाता विनोद कुमार खरवार ने किया |
रिपोर्टर संवाददाता –