पचोतर इंटर कॉलेज सोसायटी मरदह की तरफ से आवश्यक सूचना

पचोतर इंटर कॉलेज सोसाइटी मरदह कि तरफ से आवश्यक सूचना
सूचना
मरदह गाजीपुर।सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि पचोतर इंटर कॉलेज सोसाइटी मरदह गाज़ीपुर द्वारा संचालित विद्यालयों के आंशिक भूभाग का राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा अधिग्रहण के उपरांत ध्वस्त कर दिया गया है।फल स्वरूप संचालित विद्यालयों की जमीन क्रमशः मरदह पिपनार रोड के दोनों तरफ तथा मुख्य मार्ग के लिंक मार्ग पर दोनों तरफ दुकानों का नव निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।अतः उपरोक्त परियोजनार्थ यदि इच्छुक व्यक्तियों द्वारा निर्माणाधीन दुकान आवंटन हेतु इच्छुक हो तो भी अपना आवेदन अग्रिम धनराशि ₹ 1000 एक हजार रुपये मात्र बतौर बैंक ड्राफ्ट संस्था प्रबंधक के पक्ष में अपने प्रार्थना पत्र के साथ संगलन कर निम्न शर्तों के अधीन दिनांक 30 अप्रैल 2021 तक संस्था प्रबंधक को पंजीकृत डाक द्वारा प्रस्तुत करें।
1-प्रथम बार इच्छुक व्यक्ति दुकान आवंटन हेतु प्रार्थना पत्र के साथ आवश्यक बैंक ड्राफ्ट ₹ 1000 एक हजार जमा करना अनिवार्य होगा,जिसकी धनराशि पुनः आवेदक को वापस. नहीं होगी।
2 – संस्था/विद्यालय के भूमि पर पूर्व से स्थापित आवंटी दुकानदार द्वारा स्वयं अथवा यदि अपने किसी संबंधी के नाम आवेदन करता है तो उसे दुकानदार से संस्था के अवशेष देयकों के संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा।अनापत्ति प्रमाण पत्र के साथ समिति के कम से कम 2 आजीवन सदस्यों द्वारा संस्तुति प्राप्त करना अनिवार्य होगा तदनुसार विचार किया जाएगा।
आज्ञा से
योगेशचंद्र सिंह
प्रबंधक
समिति / संस्थाा
रिपोर्ट : संवाददाता