पशु आरोग्य / शिविर मेला व गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ

पशु आरोग्य शिविर / मेला व गोष्ठी का आयोजन बिहरा गाँव में संपन्न हुआ ?
गाजीपुर मरदह ब्लाक अंतर्गत बिहरा ग्राम सभा में आज दिन मंगलवार को पशु आरोग्य / शिविर मेला व गोष्ठी का आयोजन किया गया था | जिसके मुख्य अतिथि ( भाजपा जिला महामंत्री ) अवधेश राजभर जी रहे | इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य / मेला एवं नारी शक्ति तथा नारी सुरक्षा एवं सम्मान के उद्देश्यों के बारे में भी जानकारी दिया | तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे , श्री महातिम सिंह. ( रिटायर्ड अध्यापक ) ने कहा कि पशु आरोग्य / मेला का आयोजन कर इस क्षेत्र में पशुओं की बीमारियों के बारे में जानकारी बताया गया है |
इस कार्यक्रम को मरदह पशु चिकित्साधिकारी डॉ० चंद्रकांत सिंह के नेतृत्व में कराया गया | इस कार्यक्रम में पशु चिकित्साधिकारी ने कहा कि मुख्य रूप से थनैला वाला रोग के लक्षण , रोकथाम , उपचार एवं पशुधन के उचित प्रबंधन से किसानों की आय दोगुनी इत्यादि जैसी सुविधाओं को बताने का काम किया | और इसके साथ-साथ किसानों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया |
डॉ० विजय नाथ (पशु चिकित्सालय गांई) एवं बबलू कुमार (पशुधन प्रसार अधिकारी रानीपुर) ने कहा कि दवा वितरण इलाज एवं हेल्प कार्ड वितरण का कार्यक्रम सरकार की योजना के अनुसार नि:शुल्क किया जाएगा | इस कार्यक्रम में मौजूद सोहेल अहमद (वेटरनरी फार्मासिस्ट) , राहुल सिंह (बी०ओ०) , राजेंद्र सलाह (एम०आर०) , दीपक तिवारी , प्रमोद यादव (वैक्सीनेटर) , केशव प्रसाद यादव (वैक्सीनेटर) , डॉ० केशव सिंह यादव (वैक्सीनेटर) , मोहित सिंह यादव , दशरथ राम , तथा समस्त क्षेत्रवासी लोग मौजूद रहे |
रिपोर्टर संवाददाता –