पांचवी बार करंडा पहुंचा ? एल०जी० मनोज सिन्हा का सचल अस्पताल युवा नेता हर्ष सिंह ने दीनापुर में लगवाया शिविर !

पांचवी बार करंडा पहुंचा ? एल जी मनोज सिन्हा का सचल अस्पताल युवा नेता हर्ष सिंह ने दीनापुर में लगवाया शिविर !
गाजीपुर करंडा क्षेत्र में एक तरफ जहां बीमारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है | वहीं मौसमी बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए “सचल अस्पताल एक्सप्रेस“ द्वारा भी गाँव-गाँव जाकर लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करके उनमें दवा का वितरण किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल बन चुके , मनोज सिन्हा व रिलायन्स के सौजन्य से ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु चलाये जा रहे ‘सचल अस्पताल एक्सप्रेस’ द्वारा हर्ष सिंह की पहल पर आज दिन सोमवार को पांचवी बार दीनापुर गांव में शिविर लगाकर लगभग 120 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया।
भाजपा युवा नेता हर्ष सिंह ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सचल अस्पताल एक्सप्रेस की गाड़ी सुबह 11 बजे दीनापुर गांव में पहुंची। जिसमें डॉ. प्रमोद शर्मा, नर्स तरन्नुम, फार्मासिस्ट सुनील व सहयोगी सुदेश की टीम ने 120 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच भी की | और समस्या के अनुसार निःशुल्क रूप से दवा का वितरण भी किया। प्राप्त सूचना के आधार पर बताया शि इस शिविर में मुख्य रूप से बुखार, खाँसी, चर्मरोग, घुटने का दर्द, बीपी, शुगर, अस्थमा, दाद, खुजली तथा गैस आदि रोगों के मरीज रहे। इस मौके पर हैप्पी सिंह, संदीप सिंह, उर्फ (मोनू) उपस्थित थें।
रिपोर्टर संवाददाता –