पी०जी० कॉलेज के छात्र नेताओं ने चुनाव कराने के लिए पत्रक सौंपा

गाजीपुर – पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से सम्बंध महाविद्यालयों में माह अप्रैल 2021 में आयोजित होने वाले समेस्टर व मुख्य परीक्षाओं की तिथि को आगे बढ़ाते हुए , मई में परीक्षायें आयोजित कराये जाने की सूचना स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में छात्रसंघ चुनाव करायें जाने को लेकर गत् 15 मार्च से 18 मार्च तक आमरण अनशन व धरने पर बैठे छात्र संघ नेताओं के लिए एक राहत भरी खबर के रूप में सामने आई है | जिसे लेकर इस सत्र में महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव करायें जाने को इच्छुक छात्र नेताओं एवं कालेज के समस्त छात्रों में खुशी व हर्ष की लहर व्याप्त हो गयी है | क्योंकि परीक्षाओं को टलने के बाद अब कालेज प्रशासन के पास न तो कोई बहाना रह गया और ना ही अब चुनाव कराने में कोई परेशानी ही होगी। महाविद्यालय में अब छात्र संघ चुनाव कराये जाने को लेकर सारे रास्ते साफ हो चुके है,
बताते चलें कि गत् 15 मार्च 2021 को कालेज व जिला प्रशासन के समक्ष महाविद्यालय ने छात्र संघ चुनाव कराये जाने को लेकर आमरण अनशन व धरना आरंभ करने वाले छात्र नेताओं का स्वास्थ्य बिगड़ने पर एक तरफ जहां जिला प्रशासन के हस्तक्षेप पर कालेज प्राचार्य डॉॉ० समर बहादुर सिंह ने धरने का नेतृत्व कर रहे , पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के साथ ही अनशनरत् समस्त छात्र नेताओं को जूस पिलाकर लिखित. रूप से यह बताते हुए , कहा कि यदि पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा आगामी अप्रैल माह की परीक्षाओं को टाल दिया जाता है , तो ऐसी स्थिति में उनके द्वारा जिला प्रशासन की सहमति से 15- 20 अप्रैल के बीच महाविद्यालय में 2021 के छात्र संघ चुनाव को सम्पन्न करा दिया जाएगा | उनके इस आश्वासन पर अनशन समाप्त हुआ था | अब चूंकि परीक्षायें टाल दी जा चुकी है , ऐसी स्थिति में प्राचार्य द्वारा जारी लिखित आश्वासन पत्र के साथ ही आगामी तीन कार्यदिवस के अंदर चुनाव प्रक्रिया आरंभ कराये जाने से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र के साथ आज छात्र संघ प्रतिनिधि मंडल का एक दल पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में कालेज प्राचार्य व जिला प्रशासन से मिलकर लिखित पत्र के माध्यम से अपनी बातों से अवगत कराया |
एवं आग्रह के साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि छात्र संघ चुनाव की समस्त प्रक्रिया को आरंभ कर आगामी तीन दिनों के भीतर यदि चुनाव सम्पन्न कराने की दिशा में कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई , तो एक बार पुनः पी०जीी० कॉलेज के छात्र समुदाय महाविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने आमरण अनशन व धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगा | जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन व कालेज प्रशासन की होगी। यह पत्रक सौंपने वालों में छात्र दल मुख्य रूप से पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, दीपक कुमार, प्रवीण पाण्डेय, अक्षय यादव, जितेंद्र विश्वकर्मा, धर्मेंद्र यादव, कमलेश गुप्ता, शिवम राय, मो० आकिब, चंदन, अभिषेक मध्देशिया, आकाश शर्मा, धन्नु वर्मा इत्यादि छात्र नेता गण मौजूद थे।
रिपोर्टर संवादाता –