पूर्व सांसद डिम्पल यादव की 43 वे जन्मदिन पर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने केक काटकर, फल व मिष्ठान वितरण किया |

पूर्व सांसद डिम्पल यादव के जन्मदिन पर इंजीनियरिंग के छात्रों ने केक काटकर फल , मिष्ठान वितरण किया गया |
गाजीपुर / वाराणसी – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी एवं कन्नौज के पूर्व सांसद डिम्पल यादव के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज दिन शुक्रवार को इंजीनियरिंग के छात्रों ने छात्र नेता रचित गुप्ता के नेतृत्व में उनके जन्मदिन को मनाया | इस अवसर पर सर्वप्रथम केक काटकर , तत्पश्चात जरूरतमंदों में फल एवं मिष्ठान वितरण कर इस दिवस को विशेष सार्वजनिक रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया | इस अवसर पर श्री रचित गुप्ता ने कहा कि कुशल नेतृत्व के धनी , व बेहतरीन वक्ता श्रीमती डिम्पल यादव जी हम. सब की प्रेरणा स्रोत हैं |
जो हमें समाज सेवा और प्रदेश के लोगों के बेहतरीन कार्य करने की प्रेरणा देती हैं | उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर हम उन्हें अनंत बधाई व शुभकामनाएं देते हैं | और यह कामना करते हैं , कि देश व प्रदेश की जनता की भलाई के लिए ऐसे ही तत्परता से कार्य करती रहेंगी | इस अवसर पर हैप्पी भाटी , जयसूर्या जयसवाल , नैतिक वर्मा , अभिनव पटेल , प्रभात यादव , श्रेयस सिंह , आयुष सिंह , अंकित सिंह , मनीष ओझा , विपुल , दिवाकर राय व अन्य समाजवादी साथी लोग मौजूद रहे |
रिपोर्टर संवाददाता –