प्राथमिक विद्यालय मीरपुर शिक्षा क्षेत्र मरदह लगातार दो दिनों से बंद होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना |

गाजीपुर – मरदह ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मीरपुर गुलाल सराय के विद्यालय लगातार दो दिनों से बंद होने पर क्षेत्रिय लोगों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय पत्रकार को आज दिन बृहस्पतिवार की दोपहर में दिया | तत्पश्चात विद्यालय में पहुंचने कर देखने पर विद्यालय में ताला लटका पड़ा था | जिसके कारण इसकी सूचना मरदह एबीएसए से लेने पर बताया कि हम पता कर के बताते हैं | कुछ देर इंतजार करने के बाद फोन का पता नहीं चला जिसके कारण संतुष्ट जनक जवाब न मिलने के कारण फिर गाजीपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि विद्यालय की फोटो सहित वीडियो भेज कर अवगत कराइए |
तत्पश्चात मैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आदेश देता हूं | जब इसकी जानकारी क्षेत्रीय लोगों से लिया गया तो पता चला कि प्रधानाध्यापिका राधिका देवी विद्यालय में देर से आती हैं | तथा आए दिन अनुपस्थिति भी रहती हैं | सरकार से वेतन ले रहे , अध्यापकों को मनमानी करने की आदत सी बन गई है | जो अधिकारियों के दबाव रहने पर भी अपनी मनमानी से विद्यालय आना-जाना बना रहता है |
रिपोर्टर संवाददाता –