प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर कोविन-19 का टीकाकरण का शुभारंभ किया गया

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर कोविन 19 का टीकाकरण का शुभारंभ किया गया ?
गाजीपुर मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज दिन बृहस्पतिवार को कोंविन – 19 का टीकाकरण लगाया गया | तत्पश्चात इसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ० सरफराज आलम ने बताया कि लाभार्थियों को पहले s.m.s. के माध्यम से और फोन कर दिया गया था | जिसके कारण आज प्रातः 10:00 बजे से शुरू पर 2:30 बजे तक कुल 150 लाभार्थियों को टीका लगाया गया | जिसमें 138 महिलाएं एवं 12 पुरुष थे |
इस कार्यक्रम की जानकारी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर प्रेम प्रकाश राय ने दिया | तथा इस टीकाकरण के कार्यक्रम में सी०डी०पी०ओ० रमापति गुप्ता एवं उनके मुख्य सेविका तथा पुलिस प्रशासन के सहयोग द्वारा एवं मेडिकल विभाग के कर्मचारियों के द्वारा संपन्न कराया गया | इस मौके पर रियाज सुल्तान , राकेश सागर , पूनम भारती , कलाई देवी , कुमारी नीलम , मनोज कुमार , धनंजय पांडेय , स्वामीनाथ , कविता भारद्वाज , प्रियंका सिंह , गीता यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे |तथा अगले दिन के कार्यक्रम को बताते हुए , ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ने बताया कि 125 लाभार्थी को टीकाकरण का लक्ष्य भी है |
रिपोर्टर संवाददाता –