प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह के समस्त कर्मचारियों ने 18 सूत्री मांग कर ,अपने वाहो में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन किया |

गाजीपुर मरदह। सरकार द्वारा 18 सूत्री मांग न माने जाने पर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मरदह के समस्त कर्मचारी अपने अपनी बाहों में काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया | तथा तथा अपने सरकारी कार्यों को करते रहे , जिला मंत्री लल्लन राम ने बताया कि हम लोगों की मांगों में प्राथमिकता के आधार पर कई मांगे हैं | जैसे संविदा कर्मचारियों को नियमित करना , जब तक नियमित नहीं होते हैं | उनके वेतन मानदेय वृद्धि करना , जैसे कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता , समय से ना मिल पाना | इस प्रकार से कई महत्वपूर्ण मांगे हैं , जिस पर वर्षों से हम शासन का ध्यान आकृष्ट कर आ रहे हैं | इस आश्वासन के अलावा हमें कुछ नहीं मिलता है |
इसलिए इस कड़ी में हमने अभी विरोध प्रदर्शन शुरू किया है | 27 तक यह प्रतीकात्मक प्रदर्शन करते रहेंगे | इसके बाद शासन की मंशा के अनुरूप आगे की रणनीति बनाते हुये , संगठन आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेगा | इस धरना में वकार अहमद, बी०केे० सिंह, दयाशंकर यादव, अरविंद कुमार शर्मा, कली देवी, मंजू राय, मीरा गुप्ता, निशा यादव, अमरनाथ, शिवशांत, स्वामीनाथ, आर.यस. यादव, दिनेश यादव, रिजवान अहमद, रमेश यादव, रामाश्रय यादव, अनिल यादव, बृजेश यादव, प्रशांत सिंह, आर०के० उपाध्याय, इत्यादि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर संवाददाता –