प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह में 493 लोगों की कोविड-19 का टीकाकरण हुआ

493 लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण हुआ
मरदह गाजीपुर। जिले से नामित नोडल अधिकारी प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०.सरफराज आलम की देखरेख में आज दिन शुक्रवार को पी.एच.सी.मरदह पर कुल चार सत्र स्थल मिलाकर तक 493 लोगों को कोविड- 19 का टीकाकरण हुआ | जिसमें एक सत्र पर कोवैक्शिन का कुल 45 द्वितीय डोज लगाया गया | तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अविसहन, मटेंहूँ और पाण्डेयपुर राधे तथा मरदह मेंन पर शेष प्रथम डोज कोविशिल्ड लगा। इस ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक प्रेमप्रकाश राय ने बताया कि अब टीकाकरण प्रत्येक सोमवार , गुरुवार और शुक्रवार को चारों केंद्र पर लगाया जायेगा | 45 से 60 वर्ष के गम्भीर बिमारियों के व्यक्ति और 60 वर्ष से ऊपर के समस्त नागरिकों को कोविड -19 का टीका सरकारी केंद्र पर मुफ्त लगाया जा रहा है।
इसके अलावा पिछले दिनों के छुटे हुए स्वास्थ्य विभाग, आँगनवाड़ी, पंचायत विभाग के सफाई कर्मचारी और पुलिस विभाग के जिन लोगों का किसी कारण टीकाकरण नहीं हो पाया है | या प्रथम डोज लगवाने के बाद , द्वितीय डोज छुट गया है, वे भी सत्र स्थल पर आकर टीका लगवा सकते हैं। आज के टीकाकरण में संजू, प्रेमचंद, पुष्पा गौतम, धनंजय पाण्डेय, शशीकला, बृजेश, सुषमा सिंह, कलई देवी, कुमारी नीलम, अरविंद चौहान, गीता यादव, सरोज, कुमारी नीलम, शिवानी राय, रिजवान अहमद, आर.के. उपाध्याय, कविता भारद्वाज, मंशा कुशवाहा, पूनम भारती, दुर्गा, इंदा, रेनू राज, स्वामीनाथ, रामाश्रय यादव, आदि लोग शामिल थे। इस टीकाकरण से किसी को कोई परेशानी नहीं हुई।
रिपोर्ट : संवाददाता