फोरलेन बनने के कारण , क्षेत्र के लोगों ने कहा धूल से प्रदूषित हुआ पूरा क्षेत्र

फोरलेन बनने के कारण क्षेत्र में लोगों को धूल से प्रदूषित हुआ पूरा क्षेत्र
गाजीपुर बिरनो – गोरखपुर से वाराणसी को जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग की बिरनो क्षेत्र के फोरलेन सड़क पर चलने वाले राहगीरों एवं गाड़ियों के आवागमन से आए दिन धूल उड़ने के कारण पूरा क्षेत्र प्रदूषित हो रहा है | तथा राहगीरों को आने और जाने में परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है | यही नहीं , लगातार कई बार इस रोड. से गुजरने वाले गरीब , मजदूर , तबके लोगों को बीमारियों से ग्रसित होना भी पड़ता है | लेकिन शासन प्रशासन को इस धूल भरी सड़क पर चलने वाले लोगों को ख्याल तक नहीं आता है | फोरलेन बनाने वाली सड़क निर्माण की जिम्मेदारी जेपी ग्रुप को दिया गया है जो , इस सड़क निर्माण में घटिया सामग्री सहित बिना पानी के ही निर्माण कराया जा रहा है |
यही कारण है कि क्षेत्र में आए दिन धूल से प्रदूषित हो रहा है | इस विषय पर वर्तमान जिला पंचायत सुभाष राम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस सड़क से गुजरने वाले लाखों लोगों ने अपनी जान को हथेली पर रखकर आने-जाने का काम करते हैं | तथा इस रोड को बनाने वाली जेपी ग्रुप को दिन भर में लगभग चार या पांच बार पानी का छिड़काव भी करना चाहिए | लेकिन कंपनी के कर्मचारियों ने ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं | जोया बीमारी का कारण भी है और आए दिन क्षेत्र के लोग बीमारी से ग्रसित भी हो जाते हैं |
रिपोर्टर संवाददाता –