बलदेव श्रीधर महाविद्यालय में सात दिवसीय कार्यक्रम के छठा दिन का कार्यक्रम हुआ संपन्न

बलदेव श्रीधर महाविद्यालय में सात दिवसीय कार्यक्रम के छठा दिन का कार्यक्रम हुआ संपन्न ?
गाजीपुर मरदह क्षेत्र के बलदेव श्रीधर महाविद्यालय भवरहां मरदह गाजीपुर में आज दिन शनिवार को चल रहे , राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया |जिसमें स्वयं सेवकों एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया | तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक डॉ० वेद प्रकाश पांडे ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया | तथा
इस कार्यक्रम के अधिकारी बलवंत कुमार पांडेय ने इस सात दिवसीय कार्यक्रम में शिविरार्थियों को मतदाता जागरूकता अभियान , स्वच्छता अभियान के तहत पांडेयपुर (राधे) , अरखपुर , भवरहा के मलिन बस्तियों में साफ-सफाई का कार्यक्रम किया गया | तथा इस कार्यक्रम के तहत समाज में लोगों को मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना , समाज के लोगों को बताया गया | तथा इस कार्यक्रम को शिविरार्थियों द्वारा अपने विद्यालय परिसर में भोजन बनाकर खिलाने का भी कार्य किया गया | इस मौके पर विद्यालय के समस्त स्टाफ वीरेंद्र , रामअवध , उमेश यादव , प्रमोद , अरुण दुबे , पारस , गिरधर , संजय , एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ लोग मौजूद रहे |
रिपोर्टर संवाददाता –