बलिया में पत्नी के जहर पीने के बाद , पति ने भी लगा लिया फांसी ! दोनों की हुई मौत

बलिया में पत्नी के जहर पीने के बाद पति ने भी लगा ली फांसी, दोनों की हुई मौत
गाजीपुर / बलिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर उदयभान में आज दिन बृहस्पतिवार की भोर में पत्नी के जहर पीने के बाद , पति ने भी फांसी लगा लिया , जिसके कारण दोनों की मौत हो गई। प्राप्त सूचना के आधार पर जानकारी होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद को कारण बताया जा रहा है। वारदात की जानकारी होने के बाद पुलिस अधीक्षक डा०. विपिन ताडा ने घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। वहीं पुलिस भी शव को कब्जे में लेकर विधिक जांच में जुट गई है। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के महथापार निवासी मनोज गुप्ता ( 28 वर्ष ) की शादी जनवरी 2020 में खुशबू ( 22 वर्ष ) निवासी जेठवार से हुई थी। मनोज रामपुर उदयभान में किराये के मकान में रहता था।
पुलिस लाइन के बगल में फल की दुकान लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। इन दोनों का चार माह का बेटा शिवम भी है। सूचना के आधार पर मासूम हो की मनोज का मासूम बच्चा भोर में रो रहा था तत्पश्चात यह अपने बगल में रह रही अपनी मां को दे दिया। इसके बाद कमरा बंद कर लिया। इसी बीच विवाद के दौरान पत्नी ने जहर पी लिया। इसके बाद पति ने पंखे से फांसी लगा ली। कुछ देर बाद बच्चे के काफी रोने पर मनोज की मां उसे देने के लिए गईं। काफी आवाज देने के बाद दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने अगल-बगल के लोगों को आवाज दी। दरवाजा तोड़ने पर दोनों मृत पाए गए। पुलिस के साथ फारेंसिक टीम ने भी जांच की। पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार व कोतवाल बाल मुकुंद मिश्र को जांच के निर्देश दिए हैं।
रिपोर्टर संवादाता –