बाइक से धक्का लगने के कारण बुजुर्ग की हुई मौत

बाइक से धक्का लगने के कारण बुजुर्ग की हुई मौत ?
गाजीपुर बिरनो थाना क्षेत्र में सियरामपुर चट्टी के अंबेडकर पार्क कि ( त्रिमुहानी मोड़ ) के पास सत्येंद्र कुमार यादव ( 27 वर्ष ) पुत्र केदार यादव निवासी कंसहरी थाना मरदह अपने हीरो होंडा शाइन से यू०पी० 61 ए०के० 2586 नंबर की गाड़ी से भड़सर दारु के ठेके से पीकर आ रहा था , अचानक सियरामपुर में श्रीपत राम ( 65 वर्ष ) निवासी ( कस्बागौर ) गुलाल सराय को धक्का मार दिया | धक्का लगने के कारण बुजुर्ग के पैर टूट गया तथा सर में गंभीर चोट आने के कारण बेहोश हो गए | जब इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो आनन-फानन में बुजुर्ग को मऊ सदर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई |
इस मौत की सूचना मिलने पर परिवार जनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी | तथा इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने विरनो पुलिस को दिया | तत्पश्चात घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर शव को लेकर तत्काल प्रभाव से पोस्टमार्टम कराने के लिये भेज दिया | इस घटना की जानकारी मिलने पर विरनो पुलिस से पूछा गया तो बताया कि वादी के खिलाफ 279 , 304 ए आई०पी०सी० के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है |
रिपोर्टर संवाददाता –