बाबा जयगुरुदेव का है कहना , सबको शाकाहारी है रहना

गाजीपुर – बिरनो ब्लाक अंतर्गत तियरा परवा महमुदपुर इनवा आदि गांव में बाबा जयगुरुदेव के विचारों को लोगों तक पहुंचाने के लिए संगत के सदस्य गांव गांव में टोली बनाकर लोगों को शाकाहारी होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं | इस टोली के सदस्य रामफूल विश्वकर्मा ने बताया कि मनुष्य को सदैव विचार करना चाहिए कि हम कौन हैं ? और कहां से आए हैं | और तन छूटने के बाद कहां जाना है ? इन प्रश्नों का उत्तर केवल संत महापुरुषों के सत्संग में मिलता है ? जय गुरुदेव नाम अनामी महाप्रभु का है | इस जय गुरुदेव नाम रुपी जहाज में दुनिया के सारे जीव बैठकर अपने मालिक यानी प्रभु के पास पहुंच सकते हैं | शाकाहारी रहने से छोटी-छोटी बीमारियां दूर भाग सकती हैं |
और अपने तन मन एवं मस्तिष्क को स्वस्थ रख सकते हैं | मांस मछली अंडे शराब का सेवन करने वाले लोग प्रभु की भक्ति नहीं कर सकते हैं | अच्छे समाज के निर्माण के लिए शाकाहारी अपनाना नशा परित्याग का अभियान चलाया जा रहा है | हम लोग संगत के सदस्य गांव गांव जाकर लोगों को शाकाहारी होने का प्रचार प्रसार कर रहे हैं | इस अवसर पर प्रभात चंद यादव , निर्मल यादव , अमृत यादव , रामफूल विश्वकर्मा आदि संगत के सभी सदस्य उपस्थित रहे |
रिपोर्टर संवाददाता –