अंतरराष्ट्रीय समाचार
बालू माफिया एवं अधिकारियों की मिलीभगत द्वारा डंप बालू का जिम्मेदार कौन

बालू माफिया एवं प्रशासन की मिलीभगत द्वारा डंप बालू का जिम्मेदार कौन है ?
गाजीपुर सुहवल थाना क्षेत्र में मेदनीपुर , ताड़ीघाट , रेलवे क्रॉसिंग के बगल में तथा पानी टंकी के बगल में , सुहवल सिवाला , रमवल रोड के पास , सुहवल पेट्रोल पंप के पास व कालूपुर पटकनिया रोड पर इतनी भारी मात्रा में बालू डब किया गया है जिसके कारण आखिर यह कौन है ? आप की सूचना के आधार पर जानकारी हुई कि यहां क्षेत्र में बालू माफियाओं की मिलीभगत द्वारा तथा पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के कारण अवैध रूप से बालू का कार्य बड़े तेजी से पनपने के बाद में रोक दिया गया था | लेकिन इसके बावजूद भी बालू माफियाओं एवं प्रशासन की मिलीभगत द्वारा बालू को डम्प कराया गया है | जिसका जिम्मेदार कौन है ?
रिपोर्टर संवाददाता –