बाल विकास पुष्टाहार परियोजना कार्यालय के परिसर में मेगा कैंप का आयोजन किया गया

गाजीपुर – मरदह। बाल विकास पुष्टाहार परियोजना कार्यालय के परिसर में गुरूवार की सुबह दस बजे से मेगा कैम्प का आयोजन किया गया, | जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाने का सुनहरा अवसर मिला। इस आशय की जानकारी देते हुए , प्रभारी सीडीपीओ रमापति गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कल दिनांक 04-03-2021 को ब्लाक स्तरीय मानव श्रमयोगी योजना कैम्प के अंतर्गत 40 वर्ष से कम उम्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाओं का पंजीकरण कराना सुनिश्चित है।
यह आंगनबाड़ियों तथा सहायिकाओं के लिए अत्यंत लाभकारी योजना है | जो 60 वर्ष पूर्ण करने पर 3000 मासिक पेंशन जीवन पर्यन्त मिलेगा। इसलिए उनको लाभान्वित करना सुनिश्चित है। साथ ही साथ जो भी व्यक्ति चाहे महिला हो या पुरुष हो वह इस योजना का लाभ उठाना चाहता है , तो समय से कैम्प में उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है, | कैम्प में आने वाले अभ्यर्थी पासपोर्ट साइज दो फोटो व आधार कार्ड, बैक पासबुक की छाया कापी लेकर जरूर आवें।
रिपोर्टर संवाददाता –