बिरनों ब्लाक प्रमुख प्रवीण यादव के पिता मातबर सिंह यादव की हार्ट अटैक होने से हुई मौत

मातबर सिंह यादव के आकस्मिक निधन, जनपद. में शोक की लहर
गाजीपुर। आरईएस से रिटायर्ड ईंजीनियर बिरनो के ब्लाक प्रमुख सपा नेता प्रवीण यादव के पिता ई.मातवर सिंह यादव (63 वर्ष) का आकस्मिक निधन हो गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर मालूम हो मातबर सिंह यादव देर रात शुक्रवार को घर पर थे , तो अचानक तबीयत खराब होने लगी, जिसकी जानकारी होने ब्लॉक प्रमुख प्रवीण यादव को होने पर आनन-फानन में लखनऊ पीजीआई हॉस्पिटल के लिए रवाना हो रहे थे कि जयरामपुर चौराहे पर जाते-जाते दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई,
तत्पश्चात आज दिन शनिवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर गाजीपुर व मऊ जिले का पूरा क्षेत्र एवं सपा जनों के प्रतिनिधियों में शोक की लहर दौड़ गई | अर्थी को कंधा देने के लिए सपा के दिग्गज नेताओं की होड़ लग गई। इस मौके पर परिवार सहित सपा के दिग्गज नेताओं में पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि विजय यादव, मुलायम यादव. छात्र नेता, बिरनों खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी एवं ब्लॉक के समस्त स्टाफ सहित ग्राम प्रधान एवं सचिव, भाजपा जिलाध्यक्ष मऊ प्रवीण गुप्ता, इंद्रासन यादव (प्रबंधक) , धीरज पटेल, पारसनाथ यादव, नकुल यादव, भगवान यादव, बलवंत यादव, मटरू यादव, (विधानसभा अध्यक्ष) राजेन्द्र यादव, पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव, संतोष यादव, प्रमोद यादव अमीन साहब , संजय यादव , सहित सैकड़ों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया
तथा परिवार जनों को सांत्वना देते हुए , मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इंजीनियर मातबर सिंह यादव पुत्र स्व.शिवपूजन यादव ने अपने पीछे पत्नी मीना देवी, पुत्र पंकज यादव, ( बिरनों ब्लाक प्रमुख ) प्रवीण यादव, नवीन यादव ,पुत्री बंदना यादव सहित पूरा भरा परिवार छोड़ चले गए। आज दिन शनिवार को सुबह दस बजे पैतृक आवास से शवयात्रा निकली , जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। अंतिम दाह संस्कार शहर के श्मशान घाट पर संपन्न हुआ | इनके मुखाग्नि मृतक के बड़े पुत्र पंकज यादव ने दिया।
रिपोर्टर संवाददाता –