बिरनो पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को किया गिरफ्तार

गाजीपुर – बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत नियाव पुलिया के पास आज दिन मंगलवार को रात में घटना को अंजाम देने के लिए खड़े तीन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | गाजीपुर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्रधिकारी कासिमाबाद के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत बिरनो थानाध्यक्ष शशिचंद्र चौधरी के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया | बिरनो थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी ने बताया कि बीती रात गश्त के दौरान समय 9:30 बजे सूचना मिली की तीन लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में नियाव पुलिया के पास खड़े हैं | इसकी सूचना पाकर बिरनो थानाध्यक्ष मय हमराहीयो के साथ पहुंच कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया |
जिसमें गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान (1) आदित्य उर्फ अरविंद यादव उम्र ( 26 वर्ष ) पुत्र इंद्रदेव यादव |
(2) – अमित यादव उम्र (27 वर्ष ) पुत्र राजेंद्र. यादव |
(3) – अमित उर्फ डब्बू यादव उम्र ( 25 वर्ष ) पुत्र विजय यादव निवासी मधुबन थाना बिरनो जनपद गाजीपुर |
अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की मोटर पंप , चार सोलर पैनल , मधुबन स्थित राजकीय स्कूल के पास मगई नदी के किनारे झाड़ियों से बरामद कर लिया | इस तीनों अभियुक्तों को संबंधित धाराओं के तहत चालान कर जेल भेज दिया | इस चोर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी , उपनिरीक्षक चंद्रशंकर मिश्र , कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार , कांस्टेबल विजय कुमार , कांस्टेबल रियाज अहमद , कांस्टेबल अजय प्रसाद , इत्यादि लोग मौजूद रहे |
रिपोर्टर संवादाता –