बीजेपी के स्थापना दिवस पर वरिष्ठ भाजपा नेता जयप्रकाश राजभर कासीमाबाद में रहे मौजूद

बीजेपी के स्थापना दिवस पर वरिष्ठ भाजपा नेता जयप्रकाश राजभर कासिमाबाद में रहे, मौजूद
गाजीपुर कासिमाबाद। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर बूथ संख्या 232 और 233. पर बूथ अध्यक्ष रामभवन सिंह द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश राजभर ( पूर्व विधान सभा प्रत्याशी जहूराबाद भाजपा ) के देख रेख. में हुआ। आर०एस०एस० यानी संघ उस बुनियाद. का सामाजिक, सांस्कृतिक नाम है , जिसे आज. के पॉलिटिकल पंडित मोदी-शाह की सोशल इंजीनियरिंग कहकर अपनी सतही समझ को अभिव्यक्त करते हैं। असल में बी०जे०पी० का राजनीतिक शिखर महज एक पड़ाव है , उस सुदीर्ध परियोजना का जिसे संघ ने अपने सतत संघर्ष, बलिदान और तपस्या से खड़ा किया है।
सवाल यह है कि महज 7 साल से भी कम के दौर में गैर बी०जे०पी०वाद की राष्ट्रीय मांग क्यों बेचारगी के साथ मुखर होने लगी, स्वाभाविक शासक परिवार के मुखिया अमेरिका से हस्तक्षेप तक की मांग पर उतर आए, जबकि गैर कांग्रेसवाद को फलीभूत होने में 60 साल का समय लगा। इस कार्यक्रम में दीपक लाल श्रीवास्तव ( पूर्व जिला उपाध्यक्ष, पूर्व विधान सभा प्रभारी जहूराबाद), घुरपत राजभर ( मण्डल उपाध्यक्ष ) मोती चौहान, उदय बिन्द, महंगू बिन्द, अनिल पाण्डेय, ऋषभ भारद्वाज, रामबरत बिन्द व मण्डल महामंत्री सौरभ प्रताप सिंह, अतुल श्रीवास्तव, मुन्ना बिंद, रामनाथ बिंद, अशोक सिंह व जयराम सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर संवाददाता –