बृजेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के पांचवा दिन का कार्यक्रम हुआ संपन्न

गाजीपुर बिरनो। क्षेत्र सरदरपुर गांव स्थित बृजेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन में चल रहे , सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तहत पांचवा दिन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शिविर के कार्यक्रम में शिविरार्थियो द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई करते हुए , स्वच्छ भारत सुन्दर भारत का नारा दिया। तथा पर्यावरण, जल संरक्षण, के बारे में छात्र-छात्राओं ने अभिभावकों को जागरूक करते हुए , कहा कि स्वच्छता ही जीवन का सबसे बड़ा धरोहर हैं | स्वच्छ रहे, पास पड़ोस स्वच्छ रखें , जिससे पूरे गांव का वातावरण सुन्दर व लोग स्वथ्य रहेगे। अपने उत्प्रेरक नारे के साथ दूसरे को प्रेरित कर कहा कि राष्ट्रीय एकता , अखण्डता और युवा शक्ति के प्रतीक एवं प्रेरणा स्रोत बनो-उठो जागो एवं लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रयत्नशील रहो, सुखी धरती करें पुकार , वृक्ष लगाकर करों श्रृंगार।
इस शिविर को संबोधित करते हुए , महाविद्यालय. के प्रबंधक रामाधार यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धांत वाक्य अथवा प्रत्यवचन है ” मुझको नहीं तुमको “यह सिद्धांत वाक्य प्रजातांत्रिक ढंग से रहने का सार बताता है। नि:स्वार्थ सेवा की आवश्यकता का समर्थन करता है, यह बताता है कि हम दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण की सराहना करनें वाले बनें तथा सजातीय मनुष्यों के लिए सहानुभूति रखें। इसलिए रासेयो प्रतिनिधि इस सिद्धांत वाक्य का प्रर्दशन अपने दैनिक कार्यक्रम में प्रत्येक दिन करें। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थापक रामाधार यादव, विशिष्ट अतिथि संजय यादव, प्राचार्य लाल बहादुर यादव, सतीश मौर्य, वकील यादव, सोनू, मनीष, महेश, बृजेश, धनंजय, रिंकी, सुनील इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर संवाददाता –