बेसिक शिक्षाधिकारी के लाख प्रयास करने के बावजूद भी परिषदीय विद्यालयो के अध्यापक कर रहे मनमानी

गाजीपुर मरदह। शिक्षा क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों की स्थिति में सुधार नाम की कोई झलक भी देखने को नहीं मिल रही, चाहे लाख कोशिशें, कवायदे कर लें | लेकिन सरकार व संबधित विभाग के उच्चधिकारियों उसके बाद भी मरदह ब्लाक के शिक्षा में कहीं कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा हैं। शासन के दिशा निर्देशों पर मिट्टी पलीता लगाते हुए , उच्चधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। अब हम बात करते हैं | मरदह विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों की जो भ्रष्टाचार के मुख्य केन्द्र बनते जा रहे हैं। कुछ दिन पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण, निलंबन के बाद भी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक अपने करतूतों से बाज नहीं आ रहे , परन्तु इसका तनिक भी असर होता नही दिख रहा है |
शिक्षकों ने तू डाल डाल तो मैं पात पात कि कहावत को चरितार्थ करने का काम किया है | आज दिन सोमवार को जब टीम सुबह 9:15 बजे प्राथमिक विद्यालय गुलालसराय पहुँची तो प्रधानाध्यापक की कुर्सी खाली मिली | वहीं विद्यालय पर तैनात 2 सहायक अध्यापक, 1 शिक्षा मित्र, व हेडमास्टर अनुपस्थित रहे , मात्र सहायक अध्यापिका कुमारी ममता मौजूद रही। प्राथमिक विद्यालय मीरपुर 9:20 बजे ताला बंद मिला | यहाॕ पर तैनात, सभी शिक्षक अनुपस्थित रहे, | प्राथमिक विद्यालय बीरबलपुर 9:30 पर बंद रहा , तैनात 2 शिक्षक नदारद मिले | अगल बगल व गांव के लोगों ने बताया की विद्यालय पर तैनात सभी शिक्षक कभी भी समय से विद्यालय नहीं पहुचतें | और तो और इनके रसूखदारी के चलते इनके उपर कभी कोई कारवाई नहीं होती |
कुछ अभिभावक ने बताया कि विभाग द्वारा चेंकिग की जाती है | परन्तु कोई कारवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद है। तथा इसी तरीके का बिरनो ब्लाक परिसर के उच्च प्राथमिक विद्यालय ( 1 – 8 ) पर पिपनार में भी सहायक अध्यापिका प्रीति लता के द्वारा भी लगातार कई दिनों से अनुपस्थित मिलने की सूचना पर प्रधानाध्यापक सहित क्षेत्रवासी रहते त्रस्त | क्षेत्रवासियों द्वारा जानकारी मिली की यह एक ऐसी अध्यापिका हैंं कभी कभार विद्यालय पर आती है | तत्पश्चात ऐसे ही अध्यापक शिक्षण कार्य को पलीदा लगानेे में माहिर है |
रिपोर्टर संवादाता –