मनरेगा के तहत कार्य करने पर भुगतान नहीं मिलने के कारण गांव की जनता ने किया धरना प्रदर्शन

गाजीपुर बिरनो – महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत (मनरेगा) के तहत कोरोना काल में किए गए , 16 दिन गांव के व प्रवासी मजदूरों को काम मिला था | परन्तु मजदूरी नहीं मिली। इसको लेकर मजदूरों ने हाथ में जाबकार्ड लेकर रविवार को गांव के मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मालूम हो कि बिरनो ब्लाक के ग्राम पंचायत कहोत्तरी गांव के मजदूरों का कहना है कि पैसा नहीं मिलने से उन्हें घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने मनरेगा में मजदूरी की थी |
70 की संख्या में मजदूरों ने गांव के रामजन्म बिन्द, मुरत बिन्द, हीरा बिन्द, बरखू बिन्द, शंकर बिन्द, बुद्धिराम बिंद, शिव कुमार प्रजापति के खेत के समतलीकरण का कार्य मनरेगा से लगभग 16 दिन तक काम किया। जून माह 2020 में किए गए काम की मजदूरी लगभग ढ़ाई लाख रूपया अभी तक मजदूरों को नहीं मिली | ना ही इस काम मानिटरिंग की गई, जो कही ना कहीं रोजगार सेवक से लेकर ब्लाक के जिम्मेदार कर्मचारियों का उदासीनता व घोर लापरवाही उजागर कर रही है। इस विकट समस्या से मजदूरों के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई बार-बार शिकायतों के बावजूद मजदूरी का रुपया नहीं मिलने नाराज मनरेगा मजदूर रविवार को गांव के मुख्य मार्ग पर प्रर्दशन किया, |
मजदूरों ने मजदूरी दिलाए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मजदूरों ने बताया कि विगत दिनों उन्होंने प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला से इस मामले की शिकायत की तो उन्होनें ने कहा कि जल्द ही आपके खाते में मजदूरी भेज दी जाएगी। लेकिन कई दिनों बाद भी कोई सूध नहीं ले रहा है। मजदूरों ने यह भी कहा कि उनके पास आय का दूसरा कोई साधन नहीं है। इससे उन्हें घर का खर्च चलाने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मजदूरों ने मनरेगा का रुपया दिलाए जाने की मांग की है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी ने बताया कि मजदूरों की ओर से शिकायत मिली है।इसकी जांच कराकर यदि कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही जल्द मनरेगा मजदूरों का भुगतान कराया जाएगा। इस मौके पर प्रर्दशन में शामिल मजदूर भरत बिन्द, बलवंत यादव, जयराम बिन्द, उमानाथ, रामजीत, रामप्रसाद, अलगू बिन्द, संजय बिन्द, राजाराम, रामअशीष, अमेरिका, योगेश, धनंजय, मेल्हू, बुच्चन, रोशन, सुरजी देवी, सावित्री, शीला, गुड्डी देवी, ललिता देवी, सोनाली, आशा देवी, सुदामी, उगनी, लाली, देवन्ती, पूनम, फुलमती, गोपिया, इन्दू,आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर संवाददाता –